REET 2025 की तैयारी अभी से शुरू करें! हमारी फ्री टेस्ट सीरीज के साथ मनोविज्ञान, पर्यावरण, गणित, हिंदी और संस्कृत में महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करें। REET Level 1st के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई यह टेस्ट सीरीज आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में मदद करेगी। अभी Enroll करें और अपनी तैयारी को मजबूत बनाएं!
विषयवार प्रश्न संख्या:
विषय प्रश्न संख्या मनोविज्ञान 30 हिंदी 30 संस्कृत 30 पर्यावरण & गणित 60 Total 150
Report a question
212
Model Paper 1: REET लेवल 1st | Full Length Test 150 प्रश्न | भाषा: हिंदी | संस्कृत
45 / 150
45. निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न के उत्तर दीजिए:
माता के स्नेह में पिता के समान प्रत्युपकार की वासना भी नहीं है। दया मानो देह-धरे सामने आकर खड़ी हो जाती है। टूटी फूस की झोंपड़ी में जब मूसलाधार पानी बरस रहा है, फूस का टाट सभी ओर से ऐसा टपकता है कि कहीं तिल भर भी जगह नहीं बची है, कंगाली के कारण इतना कपड़ा-लत्ता पास नहीं कि आप ओढ़े, आँधी से अपने दुध मुँहे बालक को ढाँपे माता उसको छाती से लगाए हुए है। अपने प्राण और देह की तनिक चिन्ता नहीं है, किन्तु वात और वृष्टि से पुत्र की रोगी और अस्वस्थ दशा में पलंग के पास उदास बैठी मन-मारे उसका मुँह ताक रही है। रात को नींद और दिन का भोजन दुस्तर हो गया है। भाँति-भाँति की मिन्नतें मनाती है, कोई भी जो कुछ कहता है वह सब-कुछ करती है। अपनी जान तक चाहे चली जाय, पर पुत्र को स्वास्थ्य-लाभ हो। पिता को अपने शरीर पर इतना कष्ट उठाना कभी न भावेगा। यह माता ही है जो पुत्र के स्वाभाविक स्नेह के वश हो इतने-इतने दु:ख सहती है। बुद्धिमानों ने इन्हीं सब बातों को सोच-विचार कर लिख दिया है कि पिता से माँ का गौरव सौ गुना अधिक है। माँ का केवल गौरव मान बैठे रहना कैसा? हम तो कहेंगे कि पुत्र जन्म-भर तन-मन-धन से माँ की सेवा करे तो भी ऋण मुक्त नहीं हो सकता।
‘धन’ शब्द में लिंग का प्रकार है–
Solution
‘धन’ पुल्लिंग शब्द है।
पुल्लिंग– शब्द के जिस रूप के द्वारा पुरुष जाति का बोध हो, पुल्लिंग कहलाता है; जैसे– घोड़ा, बकरा, पिता, पुत्र, पेन, बालक इत्यादि।
103 / 150
103. किसी आसन्न कोणों के युग्म में –
कथन (i) – शीर्ष बिन्दु हमेशा उभयनिष्ठ होता है।
कथन (ii) – एक भुजा हमेशा उभयनिष्ठ होती है।
कथन (iii) – वे भुजाएँ जो उभयनिष्ठ नहीं है, हमेशा विपरीत किरणें होती है।
तब
Solution
आसन्न कोण : – दो कोण आसन्न कोण कहलाते हैं, यदि –
(i) उनके शीर्ष समान हो
(ii) उनकी एक भुजा उभयनिष्ठ हो तथा
(iii) गैर उभयनिष्ठ भुजा, उभयनिष्ठ भुजा के दोनों ओर हो।
Your score is
पुनः प्रारम्भ करे
आपको यह क्विज कैसी लगी ....रेटिंग दे | धन्यवाद 😍
👇👇