Model Paper 1 | Rajasthan CET (12th Level) 1st Test Paper

by RPSC
|
Facebook

फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

यह मॉडल पेपर राजस्थान CET (12th Level) परीक्षा के लिए तैयार किया गया है। इसमें नवीनतम syllabus और exam pattern को ध्यान में रखा गया है। इस पेपर को हल करने से आपको परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

विषय सूची

  1. General Intelligence & Reasoning
  2. Numerical Ability
  3. General Science
  4. Rajasthan GK & Current Affairs
  5. Hindi
  6. English

Instructions:

  • इस पेपर में कुल 150 प्रश्न हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है।
  • परीक्षा की अवधि 180 मिनट है।
  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • गलत उत्तर के लिए कोई negative marking नहीं है।
/150
35 votes, 2.7 avg
488

Model Paper 1 | Rajasthan CET 12th Level | Full Syllabus Test

1 / 150

गुर्जर-प्रतिहार वंश का वास्तविक संस्थापक कौन था?

2 / 150

बी.बी. लाल एवं बी. के. थापर ने किस सभ्यता स्थल का उत्खनन कार्य (वर्ष 1961-69) किया?

3 / 150

नागदा (उदयपुर) में सास-बहु मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

4 / 150

राजस्थान में सर्वप्रथम 1857 की क्रांति की शुरुआत कब हुई?

5 / 150

निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने कटराथल में 25 अप्रैल, 1934 को भाग लिया?

6 / 150

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –

 

प्रजामण्डल संस्थापक
A.  मेवाड़ 1. भँवरलाल सर्राफ
B.  मारवाड़ 2. बलवंतसिंह मेहता
C.  जयपुर 3. मघाराम वैद्य
D.  बीकानेर 4. कर्पूरचंद पाटनी

कूट :-

7 / 150

राजस्थान के एकीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित को सही सुमेलित कीजिए-

 

संघ/इकाई गठन
A. मत्स्य संघ 1. 18 अप्रैल, 1948
B. राजस्थान संघ 2. 25 मार्च, 1948
C. संयुक्त राजस्थान 3. 18 मार्च, 1948
D. वृहत् राजस्थान 4. 30 मार्च, 1949

कूट:

8 / 150

राजस्थान का गौरव किस दुर्ग को कहा जाता है?

9 / 150

कालीसिंध व आहू नदियों के संगम पर स्थित दुर्ग है–

10 / 150

जागीरी दुर्गों का सिरमौर कहलाता है-

11 / 150

दूध बावड़ी’ स्थित है–

12 / 150

कपिलमुनि का मेला लगता है–

13 / 150

ब्यावर में बादशाह की सवारी किस अवसर पर निकाली जाती है?

14 / 150

निम्नलिखित लोकदेवता को सुमेलित कीजिए–

 

लोकदेवता प्रमुख स्थल
A. रामदेवजी 1. परबतसर
B. हड़बूजी 2. रामदेवरा
C. तेजाजी 3. आसींद
D. देवनारायणजी 4. बेंगटी गाँव

कूट:-

15 / 150

‘लोकगीत किसी संस्कृति के मुँह बोले चित्र हैं।’ यह किसका कथन है?

16 / 150

गवरी नृत्य का संबंध किस जनजाति से है?

17 / 150

वह संस्कार जो बालक को विद्यारम्भ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है, कहलाता है–

18 / 150

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए–

सूची-I (बोली) सूची-II (जिला)
(A) जगरौती (1) उदयपुर
(B) ढाटी (2) टोंक
(C) नागरचोल (3) बाड़मेर
(D) धावड़ी (4) करौली

कूट–

19 / 150

बिहार में कोसी नदी को कहा जाता है?

20 / 150

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है-

21 / 150

लुशाई पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं?

22 / 150

लघु हिमालय व शिवालिक को अलग करने वाली संरचना हैं-

23 / 150

निम्नलिखित में से नवीन जलोढ़ मृदा का क्षेत्र है-

24 / 150

निम्नलिखित में से कौन-सी मीठे पानी की झील नहीं हैं?

25 / 150

26 / 150

राजस्थान के अन्त:वर्ती जिलों का सही युग्म है–

27 / 150

तारा बालुका स्तूप सर्वाधिक किस क्षेत्र में मिलते हैं?

28 / 150

राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं
1. वनस्पति का आवरण
2. महाद्वीपीयता
3. मिट्टी की संरचना
4. अरावली पर्वत की स्थिति  दिशा
सही कूट का चयन कीजिए

29 / 150

निम्नलिखित में से किस झील से श्यामपुरा व भाट नहरें निकाली गई?

30 / 150

बाँसवाड़ा तथा डूँगरपुर के अधिकांश भाग में है–

31 / 150

 केवड़ा-की-नाल  जैव विविधता विरासत स्थल राजस्थान के किस जिले में है ?

32 / 150

राजस्थान में अवर्गीकृत वन का प्रतिशत है-

33 / 150

राजस्थान में दक्षिणी-पूर्वी हाड़ौती क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा की जाने वाली कृषि को कहते हैं–

34 / 150

प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजना भाखड़ा नांगल कौन-कौन-से राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

35 / 150

जनगणना, 2011 के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिलों का सही युग्म है-

36 / 150

नात की नेरी व तूनका किस खनिज की खान है?

37 / 150

राज्य का प्रथम स्पाइस पार्क कहाँ स्थापित किया गया?

38 / 150

पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन की शुरुआत कब की गई थी ?

39 / 150

किस वर्ष में भारत एक गणराज्य बना?

40 / 150

भारत के संविधान में उल्लिखित ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द का अर्थ है–

41 / 150

भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख मिलता है?

42 / 150

निम्नलिखित में से प्रस्तावना का सम्पूर्ण प्रभुत्व दर्शाता है कि-

43 / 150

निम्नलिखित को उनके काल क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. प्रथम संविधान संशोधन
2. भारत का संविधान अधिनियमित
3. 42 वाँ संविधान संशोधन
4. संविधान की दसवीं अनुसूची
कूट:-

44 / 150

राज्यपाल द्वारा विधान परिषद् के लिए नाम निर्देशित किए जाने वाले सदस्य किन-किन विषयों से संबंधित होंगे?
1. साहित्य
2. विज्ञान
3. खेल
4. सहकारी आंदोलन
कूट-

45 / 150

राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण के शब्दों का सही क्रम है–

46 / 150

राज्य में संसदीय सचिव को शपथ दिलाते हैं–

47 / 150

राजस्थान के उप–मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के पास जिस विभाग का कार्यभार नहीं है, उसे चुनिए–

48 / 150

राजस्थान विधानसभा में अं तिम बार किस वर्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया?

49 / 150

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष के दौरान कितने दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है?

50 / 150

भड़ला सोलर पार्क को कुल कितनी मेगावॉट उत्पादन क्षमता हेतु विकसित किया गया है?

51 / 150

मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (CMREGS) के अंतर्गत मनरेगा के अतिरिक्त राज्य के विशेष योग्यजन श्रमिकों को कितने दिन का अतिरिक्त रोजगार प्रदान किया जा रहा है?

52 / 150

वर्ष 2023-24  में राज्य में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए हैं?

53 / 150

राज्य सरकार द्वारा ‘विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’के तहत एक वित्तीय वर्ष में प्रति विधानसभा क्षेत्र के लिए कितनी राशि आवंटित की जाती हैं?

54 / 150

वर्ष 2021-22  में राजस्थान का किन फसलों के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान रहा है?

55 / 150

जनवरी,2024 में केंद्र सरकार के साथ किन राज्यों द्वारा संशोधित पार्वती - कालीसिंध – चम्बल लिंक परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?

56 / 150

कौन-सी संस्था हस्तशिल्पियों से सीधे उनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प वस्तुओं की खरीद करता है?

57 / 150

राज्य बजट 2024-25 के अनुसार ‘मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ हेतु कितनी राशि के बजट की घोषणा की गई हैं?

58 / 150

राज्य सरकार द्वारा ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के अंतर्गत सूचना देने वाले को मुखबिर को मिलावट प्रमाणित होने पर कितनी राशि का इनाम दिया जाता है?

59 / 150

सबसे छोटी RBC उपस्थित होती है-

60 / 150

RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है-

61 / 150

निम्नलिखित में से वह कौन-सा कारण है, जिससे व्यक्ति हैपेटाइटिस नामक रोग से संक्रमित होता है?

62 / 150

‘मेक्रोसाइटिक एनीमिया’ नामक रोग निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से होता है?

63 / 150

निम्नलिखित में से किसे कृत्रिम मधुरक (कृत्रिम शर्करा) कहा जाता है?

64 / 150

कार्बोहाइड्रेट की कैलोरी में मात्रा है-

65 / 150

निम्नलिखित में से कार्बोहाइड्रेट के स्रोत हैं-

66 / 150

अरबी पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?

67 / 150

तारपीन का तेल निम्नलिखित पेड़ से प्राप्त किया जाता है-

68 / 150

गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें है-

69 / 150

निम्नलिखित में से किस एक को 'स्ट्रैंजर गैस' भी कहते हैं?

70 / 150

खाद्य पदार्थो के पैकेट में कौन-सी गैस भरी जाती है, जो खाद्य पदार्थों का विकृतगंधिता से बचाव करती है?

71 / 150

निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?
1.नमक का क्रिस्टलन
2.संघनन
3.दुग्ध आस्कंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

72 / 150

निम्नांकित में से कौन-सा अम्ल लाल चींटियों में उपस्थित होता है?

73 / 150

1984 ई. में भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के कारण हुई थी?

74 / 150

गाडियों के पार्श्व दर्पण के रूप में उपयोगी है?

75 / 150

जरादृष्टि दोष के निवारण के लिए निम्न में से किस लेंस का उपयोग किया जाता हैं?

76 / 150

निम्नलिखित में से जैव प्रौद्योगिकी के प्रक्रम में प्रयुक्त उपकरण है-

77 / 150

निम्नलिखित में से MOM (मार्स ऑर्बिटर मिशन) के सन्दर्भ में असत्य कथन है-

78 / 150

रेड डाटा बुक संबंधित है-

79 / 150

एक त्रिभुज ABC के भुजाओं के मध्य बिन्दु D, E, F है। यदि ABC का क्षेत्रफल 36 वर्ग यूनिट तो DEF का क्षेत्रफल होगा-

80 / 150

81 / 150

एक दुकानदार एक कुर्सी, जिसका लिखित मूल्य 800 रुपये है को दो क्रमिक बट्टे 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत पर खरीदता है। वह 28 रुपये उसे लाने में खर्च करता है, तथा उसे 800 रुपये में बेच देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत बताइए।

82 / 150

एक आदमी ₹5,000, 2 वर्ष के लिए 4% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर उधार लेता है। वह तत्काल इसे किसी दूसरे व्यक्ति को 614%614% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दे देता है। इस सौदे में उसका लाभ होगा।

83 / 150

लकड़ी के एक घनाकार संदूक की बाहरी लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमश: 80 सेमी., 50 सेमी. और 40 सेमी. है। यदि संदूक में लगी लकड़ी की मोटाई 2.5 सेमी हो तथा 100 घन सेमी. लकड़ी का भार 16 ग्राम हो, तो संदूक में लगी लकड़ी का भार कितना है

84 / 150

दो संख्याओं का अनुपात 1:5 है और उनका गुणनफल 320 है। इन दोनों संख्याओं के वर्ग के बीच का अंतर क्या है?

85 / 150

अजय व विजय ने क्रमश: 2/3 भाग, 1/3समय के लिए व 1/4भाग, 1/2 समय के लिए निवेश कर व्यापार शुरू किया। शेष राशि संजय ने पूरे समय के लिए निवेश की तथा कुल लाभ ₹12,400 प्राप्त हुआ तो प्रत्येक का हिस्सा क्या होगा?

86 / 150

एक मैदान की लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमश: 66 मीटर एवं 25 मीटर है। मैदान के बाहर 7 मीटर त्रिज्या का 9 मीटर गहरा कुआँ खोदा जाता है। इससे निकलने वाली मिट्‌टी को मैदान में बिछाया जाता है, तो बताओ मैदान का तल कितना ऊपर उठेगा?

87 / 150

3 + log10(10-2) का मान ज्ञात करे-

88 / 150

यदि  x2+1x2=79

 हो, तो (x2+1x2):(x+1x)

ज्ञात कीजिए।

89 / 150

△PQR एक समबाहु त्रिभुज है, O, माध्यिकाओं PX, QY तथा RZ के प्रतिच्छेदन बिन्दु है। यदि PO = 12 cm हो तो त्रिभुज का परिमाप क्या होगा?
 

90 / 150

यदि A : B = 3 : 4 है, तो व्यंजक (3A+4B3A−4B )

 का मान क्या है?

91 / 150

एक वृत्त की त्रिज्या 8 से.मी. है। इसके अन्दर वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करो

92 / 150

किसी स्टोर में लाभ लागत का 320% है। यदि लागत 25% बढ़ जाए परन्तु बिक्री की कीमत स्थिर रहे, तो विक्रय मूल्य का लगभग कितना प्रतिशत लाभ होगा?

93 / 150

42 सेमी. त्रिज्या वाले एक वृत्ताकार तार को एक आयत के रूप में मोड़ा जाता है जिसकी भुजाएँ 6 : 5 के अनुपात में है तो आयत की छोटी भुजा होगी?

94 / 150

एक बाल्टी में शुद्ध दूध है, इसमें से 20% दूध निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी मिला देता है फिर वह प्रक्रीया को एक बार दोहराता है। अंत में दूध व पानी का अनुपात क्या होगा-

95 / 150

A ₹800, 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार लेता है, तथा B ₹910, 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार लेता है। कितने वर्ष बाद उनका कर्ज बराबर हो जाएगा?

96 / 150

3 महीनों के लिए 16% की वार्षिक दर पर ₹12,000 धन राशि पर मिलने वाले चक्रवृद्धि ब्याज की गणना कीजिए, ब्याज की गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि आधार पर की जाती है।

97 / 150

एक परीक्षा में निम्न प्राप्तांकों का समान्तर माध्य ज्ञात कीजिए
43, 48, 65, 57, 31, 60, 37, 48, 78, 53

98 / 150

X,Y,Z कंपनी अपने लाभ या हानि को अपने साझेदारों X,Y और Z में क्रमश: 1/3, 1/2, 1/6 के अनुपात में बांटती है। यदि Z को उसके हिस्से के रुप में रु. 1,76,802 प्राप्त होते हैं, तो Y द्वारा प्राप्त राशि ज्ञात कीजिए।

99 / 150

बस स्टॉप के एक कतार में, 'A' सामने से 7वीं और 'B' अंत से 9वीं स्थान पर है। वे दोनों अपनी स्थिति का आदान-प्रदान करते हैं और 'A' शुरुआत से 11वीं हो जाता है। कतार में कितने लोग हैं?

100 / 150

रमेश ने उत्तर की ओर चलना प्रारंभ किया। 30 मीटर चलने के पश्चात् वह बायीं और 40 मीटर चला। वह फिर बायीं ओर मुड़ा और 30 मीटर चला। वह फिर बाएँ मुड़ा और 50 मीटर चला। वह अपने मूल स्थान से कितनी दूर है?

101 / 150

एक विशिष्ट कोड भाषा में, “SUN” को “54” लिखा जाता है तथा “PUT” को “57” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “CAT” को किस प्रकार लिखा जाएगा?

102 / 150

एक कैदी ने उससे मिलने आए लड़के का जेलर से परिचय कराते हुए कहा, “मेरा कोई भाई या बहन तो है नहीं, यह लड़का मेरे पिता के पुत्र का पुत्र है” लड़का उसका कौन है?

103 / 150

नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए-
आयत : चार :: ? : ?

104 / 150

निम्नलिखित में से किस विकल्प में विसर्ग संधि का उदाहरण नहीं है?

105 / 150

निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द व उससे संबंधित समास अशुद्ध है?

106 / 150

सु’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है-

107 / 150

‘सुगन्धित’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

108 / 150

निम्नलिखित में से किस विकल्प में  पर्यायवाची - युग्म  सही नहीं है?

109 / 150

‘निषिद्ध’ का उपयुक्त विलोम शब्द है–

110 / 150

निम्नलिखित में से किस विकल्प में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम का उदाहरण है?

111 / 150

तुम जल्दी स्टेशन पहुँचो, जिससे कि गाड़ी मिल सके।“ वाक्य में प्रयुक्त अव्यय है–

112 / 150

‘आँखों का पानी ढल जाना।‘ मुहावरे का उचित अर्थ है–

113 / 150

निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?

114 / 150

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए–

115 / 150

सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा सामान-आपूर्ति या निर्माण आदि कार्यों हेतु इनमें से कौन-सा पत्र समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है?

116 / 150

Fill in the blanks with the correct articles.
______ Ramayana is the story of ______ Lord Rama.

117 / 150

Choose the correct antonym to the given word.
Liberate

118 / 150

Transform the given sentence into passive voice.
Shona has not written an article.

119 / 150

Fill in the blank with the correct determiner.
________ care is needed for physically disabled people.

120 / 150

Fill in the blank with the correct preposition.
Hit the nail ______ the hammer.

121 / 150

Choose the one which is similar in meaning to the given word.
Zenith

122 / 150

 

Read the following passage and choose the correct alternative to answer the question that follows.

In modern times Abraham Lincoln stands as the model of a compassionate statesman. He showed this quality not only in striving for the emancipation of the American blacks but in the dignity with which he conducted the American Civil War.

Lincoln did not fancy himself as a liberator. He thought it would be better for all if emancipation was a gradual process spread over many years. He proposed compensation for slave–owners in US bonds and grants for the rehabilitation of blacks – ‘colonisation’ as he called it. But fate was to deem otherwise. The haste with which the South wanted to break away from the Union with the North, compelled him to move faster than he expected. Perhaps more than most men of his time he had thought through the issue of slavery. “We must free the slaves,” he said, “or be ourselves subdued”. Before reading his first draft of the proclamation of Emancipation, he told his colleagues. “In giving freedom to the slaves, we assure freedom to the free”.

On September 22nd, 1862 Lincoln set his hand on the Proclamation of Emancipation declaring that on the first day of January 1863, all persons held as slaves within any state “shall be then and forever free”.

Lincoln’s revulsion for slavery left him without any moral indignation or passion against the salve-owners. The guilt of the salve-owners, he felt, should be shared by the whole country, the North and the South, for it seemed to him that everyone in the nation was an accomplice in perpetuating that system.  To have whipped up any hatred against slave-owners would, to him, have been an act of malice.

“I shall do nothing in malice”, he wrote, “what I deal with is too vast for malicious dealing”. As the Civil War was coming to a successful conclusion, a Northerner demanded of Lincoln, “Mr. President, how are you going to treat the Southerners when the war is over?” Lincoln replied, “As if they never went to war?”

When the news came of the victory of the North against the Confederate forces, someone suggested that the head of the Confederation Administration, Jefferson Davies, really ought to be hanged. “Judge not, that be not judged.” Lincoln replied. As to the demand for the prosecution of rebels. Lincoln replied, “We must extinguish our resentments if we expect harmony and union.” This was his last recorded utterance.

The incidents in the passage prove that Lincoln was–

123 / 150

Read the following passage and choose the correct alternative to answer the question that follows.

In modern times Abraham Lincoln stands as the model of a compassionate statesman. He showed this quality not only in striving for the emancipation of the American blacks but in the dignity with which he conducted the American Civil War.

Lincoln did not fancy himself as a liberator. He thought it would be better for all if emancipation was a gradual process spread over many years. He proposed compensation for slave–owners in US bonds and grants for the rehabilitation of blacks – ‘colonisation’ as he called it. But fate was to deem otherwise. The haste with which the South wanted to break away from the Union with the North, compelled him to move faster than he expected. Perhaps more than most men of his time he had thought through the issue of slavery. “We must free the slaves,” he said, “or be ourselves subdued”. Before reading his first draft of the proclamation of Emancipation, he told his colleagues. “In giving freedom to the slaves, we assure freedom to the free”.

On September 22nd, 1862 Lincoln set his hand on the Proclamation of Emancipation declaring that on the first day of January 1863, all persons held as slaves within any state “shall be then and forever free”.

Lincoln’s revulsion for slavery left him without any moral indignation or passion against the salve-owners. The guilt of the salve-owners, he felt, should be shared by the whole country, the North and the South, for it seemed to him that everyone in the nation was an accomplice in perpetuating that system.  To have whipped up any hatred against slave-owners would, to him, have been an act of malice.

“I shall do nothing in malice”, he wrote, “what I deal with is too vast for malicious dealing”. As the Civil War was coming to a successful conclusion, a Northerner demanded of Lincoln, “Mr. President, how are you going to treat the Southerners when the war is over?” Lincoln replied, “As if they never went to war?”

When the news came of the victory of the North against the Confederate forces, someone suggested that the head of the Confederation Administration, Jefferson Davies, really ought to be hanged. “Judge not, that be not judged.” Lincoln replied. As to the demand for the prosecution of rebels. Lincoln replied, “We must extinguish our resentments if we expect harmony and union.” This was his last recorded utterance.

 What came in Lincoln’s way of carrying out emancipation as a gradual process?

124 / 150

Fill in the blank with the correct form of tense.
He _______________ videos on YouTube for five months.

125 / 150

Transform the given sentence into indirect speech.
The teacher said to the students, “Work very hard.”

126 / 150

Choose the correct Hindi translation from the given alternatives.
Juvenile Offender

127 / 150

Out of the four alternatives choose the one which can be substituted for the given sentence.
One who has more than one wife–

128 / 150

निम्नलिखित में से कौन-सी एक इनपुट डिवाइस है जो फोटोकॉपी मशीन की तरह कार्य करती है और जब कोई जानकारी कागज पर उपलब्ध होती है, तब उसको इनपुट करने के उपयोग की जाती है?

129 / 150

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प एमएस एक्सेल 365 सही है, यदि कॉलम Aऔर पंक्ति 10 के सेल में मान को फ़ंक्शन या सूत्र में संदर्भित किया जाता है?

130 / 150

डॉक्यूमेंट में पेज break करने के लिए कौन-सी शॉर्टकट-की(key) का प्रयोग किया जाता है?

131 / 150

एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं-

132 / 150

निम्नलिखित में से कम्प्यूटर के बारे में सत्य कथन है/हैं-
(A) आँकड़ों का भण्डारण करने वाली एक सक्षम युक्ति है।
(B) कम्प्यूटर कभी वायरस द्वारा आक्रमित नहीं होता है।
(C) आँकड़ों का विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।

133 / 150

निम्न में से वर्तमान डॉक्यूमेंट के एक स्थान से अन्य डॉक्यूमेंट या वेबसाइट के बीच होने वाला लिंक है-

134 / 150

निम्नलिखित में से वह कम्प्यूटर कौन-सा है, जिसमें एनालॉग और डिजिटल दोनो कम्प्यूटरों के गुण होते है?

135 / 150

निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक कम्प्यूटर सिस्टम पर एक साथ कई यूजर्स को कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है?

136 / 150

Word की फॉन्ट साइज़ ड्रॉप डाउन लिस्ट में अधिकतम फॉण्ट साइज़ होती है -

137 / 150

एक इमारत के ग्राफिक डिजाइन प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस सर्वाधिक उपयुक्त है?

138 / 150

चर्चा में रहा नासा के ‘मैगलन मिशन’ का संबंध किस ग्रह से है?

139 / 150

मासिक धर्म अवकाश नीति प्रारंभ करने वाला भारत का पहला उच्च न्यायालय कौन-सा है?

140 / 150

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 कब मनाया गया है?

141 / 150

गोल्डन राइस और बीटी बैंगन’ के व्यावसायिक उत्पादन पर किस देश की अदालत ने रोक लगाई है?

142 / 150

इसरो ने जलवायु डेटा के लिए किस देश के साथ ‘तृष्णा मिशन’ पर सहयोग करने की घोषणा की है?

143 / 150

मोदी केबिनेट 3.0 में रक्षा मंत्री किसे बनाया गया है?

144 / 150

अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस 2024 कब मनाया गया है?

145 / 150

सिंगापुर में आयोजित 'वर्ल्ड सिटीज़ समिट (WCS)-2024' में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया हैं?

146 / 150

हाल ही में राजस्थान के किस राज्यसभा सदस्य की लोकसभा चुनाव में जीत हुई है?

147 / 150

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में सूने घर, किराएदारों और नौकरों पर निगरानी हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है?

148 / 150

राज्य के कृषि विश्वविद्यालय में पद पर रहते हुए किस पहले कुलपति का निधन हो गया है?

149 / 150

भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भरतपुर की प्राची करोला ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन-सा पदक जीता है?

150 / 150

राजस्थान की पहली और एकमात्र महिला पहलवान कौन हैं, जिनका चयन ब्राज़ील में होने वाली 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप' में हुआ है?

Your score is

0%

आपको यह क्विज कैसी लगी ....रेटिंग दे | धन्यवाद 😍
👇👇

फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment