REET निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (2009) | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | REET 2025 | मनोविज्ञान | महत्वपूर्ण प्रश्न by RPSC | December 26, 2024 Facebook फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now Report a question What’s wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /20 86 1234567891011121314151617181920 निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (2009) | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | REET 2025 | मनोविज्ञान | महत्वपूर्ण प्रश्न 🔴महत्वपूर्ण निर्देश 🔴 ✅ टेस्ट शुरू करने से पहले कृपया सही जानकारी भरे | ✅ सभी प्रश्नों को आराम से पढ़कर उत्तर दे | ✅सभी प्रश्नों का उत्तर टेस्ट पूर्ण करने पर दिखाई देगा | ✅ टेस्ट पूर्ण करने पर सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से समझाया गया है | Name 1 / 20 1. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, शिक्षक के लिए एक सप्ताह में न्यूनतम कार्य/अध्यापन के घण्टे शिक्षण तैयारी के घण्टों सहित क्या है? पैंतालीस चालीस बयालीस तीस Solution • अनुसूची (धारा-19 एवं 25) विद्यालय के लिए मान और मानक – शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घण्टों की न्यूनतम संख्या- 45 शिक्षण घण्टे जिसके अंतर्गत तैयारी के घण्टे भी हैं। 2 / 20 2. आर. टी. ई. अधिनियम, 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के लिए विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात होना चाहिये- 25 : 1 35 : 1 40 : 1 30 : 1 Solution • आर.टी.ई. अधिनियम, 2009 – • धारा 25 – छात्र-शिक्षक अनुपात – – मूल आर.टी.ई. अधिनियम में छात्र शिक्षक अनुपात 30 : 1 • मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 9 फरवरी, 2017 की रिपोर्ट के अनुसार – प्राथमिक स्तर 30 : 1 उच्च प्राथमिक स्तर 35 : 1 माध्यमिक स्तर 30 : 1 • NEP-2020 के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात– 30 : 1 से कम हो। सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित बच्चों की अधिकता वाले क्षेत्रों के स्कूलों में यह अनुपात 25 : 1 से कम हो। 3 / 20 3. किस धारा का संबंध RTE, 2009 के अध्याय 5 से नहीं है? 29 30(1) 30(2) 33 Solution • RTE, 2009 का अध्याय 5 का नाम प्रारम्भिक शिक्षा का पाठ्यक्रम एवं उसका पूरा किया जाना है। इसमें धारा 29, 30(1) एवं 30(2) शामिल है। जबकि धारा 33 का संबंध अध्याय 6 से है। 4 / 20 4. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, अधिनियमित किया गया- लोकसभा राज्यसभा भारत की संसद उपर्युक्त में से कोई नहीं Solution • RTE–2009 अधिनियम- निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है – – 2 July, 2009 को मंत्रिमंडल में स्वीकृति। – 20 July, 2009 को राज्यसभा में पारित। – 4 Aug., 2009 को लोकसभा में पारित। – 26 Aug., 2009 को राष्ट्रपति की सहमति। – 27 Aug., 2009 को गजट में प्रकाशित। – 1 अप्रैल, 2010 को भारत भर में यह लागू हुआ। (सिवाय जम्मू-कश्मीर के) नोट – जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 को लागू हुआ। – शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित करने वाला दुनिया का 135वाँ देश भारत बना। 5 / 20 5. निम्न में से कौन-सा कथन विद्यालय प्रबन्धन समिति के बारे में सत्य नहीं है? विद्यालय के पड़ोस में लोगों को बालकों के अधिकारों के विषय में सरल तरीके से बताना। नामांकन व उपस्थिति को सुनिश्चित करना। विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना का प्रबोधन। अध्यापक प्रशिक्षण की योजना तैयार करना। Solution • विद्यालय प्रबन्धन समिति – • विद्यालय के पड़ोस में लोगों को बालकों के अधिकारों के विषय में सरल तरीके से बताना। • नामांकन व उपस्थिति को सुनिश्चित करना। • विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना का प्रबोधन। • विद्यालय विकास योजना तैयार करना और उसकी सिफारिश करना। 6 / 20 6. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत, विद्यालय प्रबंध समिति (एस.एम.सी.) में महिला सदस्यों की संख्या का प्रतिशत क्या होगा? 45 50 30 28 Solution • बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत, विद्यालय प्रबंध समिति (एस.एम.सी.) में महिला सदस्यों की संख्या 50 प्रतिशत होगी। •विद्यालय प्रबंध समिति- धारा 2 के खंड (ढ) के उपखंड (iv) में विनिर्दिष्ट किसी विद्यालय से भिन्न विद्यालय स्थानीय प्राधिकारी, ऐसे विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बालकों के माता-पिता या संरक्षक और शिक्षकों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलकर बनने वाली एक विद्यालय प्रबंध समिति का गठन करेगा; • परंतु ऐसी समिति के कम से कम तीन-चौथाई सदस्य माता-पिता या संरक्षक होंगे; • परंतु यह और कि अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बालकों के माता-पिता या संरक्षकों को समानुपाती प्रतिनिधित्व दिया जाएगा; • परंतु यह भी है कि ऐसी समिति के पचास प्रतिशत सदस्य स्त्रियाँ होंगी। 7 / 20 7. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था? क्योंकि भारतीय संविधान की धारा-45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी। बालकों को दिए गए मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता शिक्षा की संरचना उपलब्ध करवाने हेतु। बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिए। क्योंकि राज्य के लिए नीति निर्देशक तत्त्व निर्देश थे उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था। Solution • भारत में स्कूली शिक्षा को अनिवार्य किए जाने की माँग सबसे पहले गोपाल कृष्ण गोखले ने ‘गोखले बिल’ 18 मार्च, 1910 में की थी। भारत में शिक्षा के अधिकार (RTE) का जन्मदाता गोपाल कृष्ण गोखले को माना जाता है। • बालकों को दिए गए मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा की संरचना उपलब्ध करवाने हेतु अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू किया गया। 8 / 20 8. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (संशोधन-2019) के तहत, प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति पर किन कक्षाओं की नियमित परीक्षा ली जाएगी? पाँचवीं एवं आठवीं दूसरी एवं सातवीं सातवीं एवं आठवीं पहली एवं छठी Solution • बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (संशोधन-2019) के तहत, प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति पर पाँचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की नियमित परीक्षा ली जाएगी। 9 / 20 9. शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेदारियों का वर्णन है? अध्याय-I अध्याय-III अध्याय-IV अध्याय-II Solution • RTE-2009 में कुल अध्याय (7), धारा (38) व अनुसूची (1) है। शिक्षा का अधिकार कानून (2009) अध्याय-IV- विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेदारियों का वर्णन करता है। अध्याय-IV RTE-2009 का सबसे बड़ा अध्याय है। 10 / 20 10. बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2009 के निम्नांकित में से किस भाग को बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2019 द्वारा संशोधित किया गया? भाग 16 भाग 17 भाग 15 भाग 14 Solution • धारा-16: रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध- संसद द्वारा 2019 में RTE (संशोधन) अधिनियम 3 जनवरी, 2019 पारित किया गया जिसे 10 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति महोदय की अनुमति प्राप्त हो गई। 28 फरवरी, 2019 को अधिसूचना जारी कर केंद्र सरकार ने इस संशोधन अधिनियम को 1 मार्च, 2019 से लागू किया। • इस संशोधन अधिनियम द्वारा RTE Act-2009 की धारा-16 को प्रतिस्थापित किया गया एवं धारा-38 में संशोधन किया गया। 11 / 20 11. निम्नांकित में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के संदर्भ में सही नहीं है? इसका भाग-17 बच्चों की दंड से रक्षा करता है। इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है। इसके भाग 21 में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रावधान है। इसका भाग 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषिद्ध करता है। Solution • धारा – 14 : प्रवेश के लिए आयु का सबूत • धारा – 17 : बालक के शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिषेध • धारा – 21: विद्यालय प्रबंध समिति • धारा – 28: शिक्षक द्वारा प्राइवेट ट्यूशन का प्रतिषेध 12 / 20 12. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम-2009 के तहत निजी एवं विशिष्ट श्रेणी शालाओं में निम्नांकित प्रतिशत बच्चे पहली कक्षा में प्रविष्ट होने चाहिए – 20% 25% 30% 40% Solution • RTE : 2009 की धारा-12 (1) के अनुसार विनिर्दिष्ट विद्यालय अपने आस-पड़ोस में रहने वाले कमजोर व अलाभित समूह के बालकों को कक्षा 1 में सीटों की कुल संख्या के कम से कम 25 % सीटों पर प्रवेश देगा एवं प्रारंम्भिक शिक्षा पूर्ण होने तक उन्हें नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा। 13 / 20 13. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के मान व मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के 91-120 छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या होगी- 4 5 6 7 Solution अनुसूची (धारा 19 एवं 25) क्र.सं. मद मान और मानक 1. शिक्षकों की संख्या (क) प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) प्रवेश दिए गए बालकों की संख्या शिक्षकों की संख्या 60 तक 2 61-90 के मध्य 3 91-120 के मध्य 4 121-200 के मध्य 5 150 बालकों के ऊपर 5 शिक्षक + एक प्रधानाध्यापक 200 बालकों के ऊपर छात्र-शिक्षक अनुपात (प्रधानाध्यापक को छोड़कर 40 से अधिक नहीं होगा) 14 / 20 14. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2009 देश में लागू हुआ- 1 अप्रैल, 2009 1 अप्रैल, 2010 1 नवम्बर, 2009 1 नवम्बर, 2010 Solution • नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009- – 2 जुलाई, 2009 को मंत्रिमंडल में स्वीकृति – 20 जुलाई, 2009 को राज्यसभा में पारित – 4 अगस्त, 2009 को लोकसभा में पारित – 26 अगस्त, 2009 को राष्ट्रपति की सहमति – 27 अगस्त, 2009 को गजट में प्रकाशित – 1 अप्रैल, 2010 को भारत में यह लागू हुआ (सिवाय जम्मू-कश्मीर के) नोट – जम्मू-कश्मीर में यह अधिनियम वर्ष 2019 में लागू हुआ। 15 / 20 15. शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तब उसके लिए क्या दंड दिए जाने का प्रावधान है? लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दंड लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दंड लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड एवं एक साल का कारावास Solution • RTE, 2009 – धारा-13 – • प्रवेश के लिए किसी प्रति व्यक्ति फीस और अनुवीक्षण प्रक्रिया का न होना। • कैपीटेशन फीस, साथ ही अभिभावकों का साक्षात्कार या अनुवीक्षण लेने पर पाबंदी। • उल्लंघन करने पर कैपीटेशन फीस के 10 गुना तक तथा स्क्रीनिंग ली जाने पर प्रथम त्रुटि पर 25 हजार तथा उसके बाद वाली प्रत्येक त्रुटि पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 16 / 20 16. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है? 44 48 21A 50 Solution • भारत के संविधान के भाग-2 के अनुच्छेद 21(A) के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है। 17 / 20 17. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के लिए एक शैक्षणिक वर्ष से न्यूनतम शिक्षण घण्टे क्या है? आठ सौ बीस एक हजार सात सौ पचास आठ सौ Solution एक शैक्षणिक वर्ष में कार्य दिवस/ शिक्षण घण्टों की न्यूनतम संख्या (i) कक्षा 1 से 5 के लिए 200 कार्य दिवस। (ii) कक्षा 6 से 8 के लिए 220 कार्य दिवस। (iii) कक्षा 1 से 5 के लिए प्रति शैक्षणिक वर्ष 800 शिक्षण घंटे। (iv) कक्षा 6 से 8 के लिए प्रति शैक्षणिक वर्ष 1000 घण्टे। 18 / 20 18. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, एक 6 वर्ष से अधिक उम्र का बालक जो किसी भी स्कूल में प्रवेशित नहीं रहा है, ऐसे बालक को किस कक्षा में प्रवेशित किया जाएगा? उसके ज्ञान के स्तर के अनुरूप। उसके मौखिक साक्षात्कार के अनुरूप उसकी आयु के अनुरूप उसके अनुवीक्षण के अनुरूप Solution • बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत, एक 6 वर्ष से अधिक उम्र का बालक जो किसी भी स्कूल में प्रवेशित नहीं रहा है, तो ऐसे बालक को उसकी आयु के अनुरूप कक्षा में प्रवेशित किया जाएगा। 19 / 20 19. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत कुल स्वीकृत संख्या के कितने प्रतिशत से अधिक अध्यापकों की रिक्तियाँ नहीं रहनी चाहिए? 8% 10% 5% 15% Solution • धारा – 26: शिक्षकों की रिक्तियों को भरा जाना- स्कूलों में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पदों के 10 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त न हों। 20 / 20 20. बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करेगी? राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् स्थानीय सरकार राज्य सरकार केन्द्रीय सरकार Solution • धारा-7(6) केन्द्रीय सरकार, (क) धारा-29 के अधीन विनिर्दिष्ट शैक्षणिक प्राधिकारी की सहायता से राष्ट्रीय कार्यक्रम का ढाँचा विकसित करेगी; (ख) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करेगी; (ग) नवीकरण, अनुसंधान, योजना और क्षमता निर्माण के संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार को तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध करवाएगी। Your score is 0% पुनः प्रारम्भ करे आपको यह क्विज कैसी लगी ….रेटिंग दे | धन्यवाद 😍 👇👇 Send feedback फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now