Solution
–व्यक्तिवाचक संज्ञा– यमुना।
किसी व्यक्ति विशेष, वस्तु विशेष, स्थान विशेष इत्यादि के नाम का बोध कराने वाले शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द कहलाते हैं; जैसे–
नदियों के नाम– गंगा, यमुना, चम्बल इत्यादि।
स्त्री-पुरुषों के नाम– राधा, गोविंद, रमेश, पार्वती इत्यादि।
देवी-देवताओं के नाम– शिव, विष्णु, पार्वती, लक्ष्मी इत्यादि।
देशों के नाम– भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल इत्यादि।
–जातिवाचक संज्ञा– अध्यापक, किसान व अध्यक्ष।
जिन संज्ञाओं में एक जाति के अन्तर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं, स्थानों के नामों का बोध होता है, जातिवाचक संज्ञा कहलाती है; जैसे–
पदों/व्यवसायों के नाम– मंत्री, प्रोफेसर, व्याख्याता, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, विधायक, कृषक, जुलाहा इत्यादि।
प्राकृतिक आपदाओं के नाम– आँधी, तूफान, ज्वालामुखी, भूकम्प, बाढ़ इत्यादि। (रोशनी, वर्षा, बिजली, तारा, किरण इत्यादि प्राकृतिक घटनाएँ जो महिलाओं के नाम भी हैं; परन्तु ये सभी जातिवाचक संज्ञा शब्द के उदाहरण हैं।)