पशु परिचर परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन मॉक टेस्ट यहाँ उपलब्ध है!
क्या आप पशु परिचर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? अपनी तैयारी को परखने के लिए हमारे मुफ्त ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें। यह टेस्ट पशु बीमा , पशुपालन और पशु परिचर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित है, जो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगे। अभी टेस्ट दें और अपनी तैयारी का आकलन करें!
Report a question
20
पशु बीमा|पशु परिचर महत्वपूर्ण प्रश्न |Online Test
2 / 15
2. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा राज्य की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी द्वारा कब की गई?
Solution
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की योजना है
इस योजना की घोषणा राज्य की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी द्वारा
10 जुलाई, 2024 को की गई।
इस योजना में राज्य के किसान व पशुपालकों को लाभ होगा।
इस योजना में दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपये व ऊँट, भेड़
बकरी का 1 लाख का बीमा मिलेगा।
5 / 15
5. मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना का नाम परिवर्तन कर इस योजना का वर्तमान में क्या नाम रखा गया?
Solution
पशुधन नि:शुल्क आरोग्य योजना:- इस योजना का पूर्व नाम
मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना था।
यह योजना 15 अगस्त, 2012 को प्रारंभ की गई।
इस योजनान्तर्गत वर्तमान में 138 दवाईयाँ नि:शुल्क उपलब्ध
करवाई जा रही है।
8 / 15
8. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा कब की गई?
Solution
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा
बजट 2024-25 में उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी द्वारा 8 फरवरी,
2024 में की गई।
इस योजना का उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना और
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है।
9 / 15
9. निम्नलिखित में से किस योजना के अन्तर्गत ऊँट पालक का बीमा किया जाता है?
Solution
ऊँट बीमा योजना व ऊँट रक्षक बीमा योजना – इसमें ऊँट का बीमा
किया जाता है।
ऊँट पालक बीमा योजना – इसमें ऊँट पालक का बीमा किया जाता
है।
14 / 15
14. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमा योजना भेड़ पालक से संबंधित है?
Solution
अविका पालक बीमा योजना भेड़ पालक से संबंधित है। यह योजना
6 दिसम्बर, 2004 से प्रारम्भ की गई।
इस योजना में भेड़ पालक की दुर्घटना, विकलांगता अथवा मृत्यु की
स्थिति में भेड़ पालक को बीमा क्लेम राशि उपलब्ध करवाई जाती
है।
15 / 15
15. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमा योजना गौवंश से संबंधित नहीं है?
Solution
गौवंश पशु से संबंधित निम्न बीमा –
1. दुग्ध अक्षय योजना
2. गोपालक बीमा योजना
3. गौ रक्षक बीमा योजना
4. कामधेनु बीमा योजना
अविका पालक बीमा योजना भेड़ से संबंधित योजना है।
Your score is
पुनः प्रारम्भ करे
आपको यह क्विज कैसी लगी ....रेटिंग दे | धन्यवाद 😍
👇👇