REET विराम-चिह्रन | REET 2025 | हिंदी | महत्वपूर्ण प्रश्न by RPSC | December 25, 2024 Facebook फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now Report a question What’s wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /10 38 12345678910 विराम-चिह्रन | REET 2025 | हिंदी | महत्वपूर्ण प्रश्न 🔴महत्वपूर्ण निर्देश 🔴 ✅ टेस्ट शुरू करने से पहले कृपया सही जानकारी भरे | ✅ सभी प्रश्नों को आराम से पढ़कर उत्तर दे | ✅सभी प्रश्नों का उत्तर टेस्ट पूर्ण करने पर दिखाई देगा | ✅ टेस्ट पूर्ण करने पर सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से समझाया गया है | Name 1 / 10 1. निम्नलिखित में से प्रश्न सूचक चिह्न है- । , : ? Solution – प्रश्न सूचक चिह्न – ? – पूर्ण विराम – (।) – अल्प विराम – ( , ) – अपूर्ण विराम – (:) 2 / 10 2. विभिन्न उपवाक्यों पर अधिक जोर देने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है? अल्प विराम अर्द्ध विराम अपूर्ण विराम पूर्ण विराम Solution विभिन्न उपवाक्यों पर अधिक जोर देने के लिए अर्द्ध विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो वहा अर्द्ध विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है। अर्द्धविराम (;) जहां पूर्ण विराम की अपेक्षा कम देर रुकना हो और अल्पविराम की अपेक्षा कुछ अधिक देर तक रुकना हो, तब अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है; जैसे– क्रोध मनुष्य का शत्रु है; इससे दूर रहो। विरोध पूर्ण कथनों को अलग करने के लिए– शास्त्रीजी नहीं रहे; वे अमर हो गए। यदि उपवाक्यों का प्रारंभ किंतु, परन्तु, अर्थात्, जैसे, वरन्, तो भी, इसलिए, क्योंकि इत्यादि शब्दों से हो तो इनके पूर्व अर्द्धविराम चिह्न का प्रयोग किया जा सकता है; जैसे– वह आज अवश्य आता; किंतु गर्मी तेज़ थी। 3 / 10 3. “किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए।” किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है? लाघव चिह्न लोप चिह्न कोष्ठक चिह्न हंसपद चिह्न Solution किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए–लाघव चिह्न/ संक्षेपण चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे – डॉ. राजेश 4 / 10 4. निम्नलिखित में से विवरण चिह्न है- “ ” ….. ० :- Solution :- विवरण चिह्न “ ” उद्धरण/पुनरुक्ति सूचक विराम चिह्न …… लोप चिह्न ० लाघव विराम चिह्न/लघुता सूचक चिह्न 5 / 10 5. नाटक में पात्र के अभिनय के भावों को प्रकट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है? निर्देशक विराम चिह्न विवरण विराम चिह्न योजक विराम चिह्न कोष्ठक विराम चिह्न Solution नाटक में पात्र के अभिनय के भावों को प्रकट करने के लिए – कोष्ठक ( ), { }, [] विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे -कोमा, (खिन्न होकर) मैं क्या न करूँ? (ठहर कर) किन्तु नहीं, मुझे विवाद करने का अधिकार नहीं। कोष्ठक चिह्न () {} [] कोष्ठक के भीतर मुख्यतः उस सामग्री को रखते हैं, जो मुख्य वाक्य का अंग होते हुए भी पृथक् की जा सकती है; जैसे– क्रिया के भेदों (सकर्मक और अकर्मक) के उदाहरण दीजिए। (i) किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए; जैसे– आप की सामर्थ्य (शक्ति) को मैं जानता हूँ। (ii) नाटक में पात्र के अभिनय के भावों को प्रकट करने के हेतु; जैसे– मेघनाद– (कुछ आगे बढ़कर) लक्ष्मण यदि सामर्थ्य है तो सामने आओ। 6 / 10 6. “अप्रत्यक्ष प्रश्नवाचक वाक्य के अन्त में कौन-सा विराम चिह्न लगता है?” अपूर्ण विराम चिह्न अर्द्ध विराम चिह्न पूर्ण विराम चिह्न अल्पविराम चिह्न Solution – अप्रत्यक्ष प्रश्नवाचक वाक्य के अन्त में पूर्ण विराम ही लगता है। – जैसे:- उसने बताया नहीं कि वह कहाँ जा रहा है। 7 / 10 7. वाक्य में जब किसी शब्द पर विशेष बल दिया जाता है तब किस विराम-चिह्न का प्रयोग करते है? अल्प विराम अर्द्व विराम उद्धरण चिह्न अपूर्ण विराम Solution वाक्य में जब किसी शब्द पर विशेष बल दिया जाता है तब उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे– योग दर्शन के प्रवर्तक ‘पंतजलि’ थे। 8 / 10 8. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विराम चिह्न का सही प्रयोग हुआ है? उसका जीवन प्रवाहमय था, उसे एक जगह ठहरना पसंद न था। उसका, जीवन प्रवाहमय था उसे एक जगह ठहरना पसंद न था। उसका जीवन, प्रवाहमय था उसे एक जगह ठहरना पसंद न था। उसका जीवन प्रवाहमय था उसे एक जगह, ठहरना पसंद न था। Solution उसका जीवन प्रवाहमय था, उसे एक जगह ठहरना पसंद न था। अल्पविराम चिह्न का प्रयोग अल्पविराम (,) जहाँ पर अर्द्धविराम की तुलना में और कम देर रुकना हो तो वहाँ अल्पविराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है। इस चिह्न का प्रयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है– (i) एक ही प्रकार के कई शब्दों का प्रयोग होने पर प्रत्येक शब्द के बाद अल्पविराम लगाया जाता है; लेकिन अंतिम शब्द के पहले ‘और‘ का प्रयोग होता है; जैसे– रघु अपनी सम्पत्ति, भूमि-प्रतिष्ठा और मान-मर्यादा सब खो बैठा। (ii) ‘हाँ‘ और ‘नहीं‘ के पश्चात; जैसे– हाँ, लिख सकता हूँ। नहीं, यह काम नहीं हो सकता। (iii) वाक्यांश या उपवाक्य को अलग करने के लिए; जैसे– विज्ञान का पाठ्यक्रम बदल जाने से, मैं समझता हूँ, परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा। (iv) कभी-कभी संबोधन-सूचक शब्द के बाद अल्पविराम भी लगाया जाता है; जैसे– रवि, तुम इधर आओ। 9 / 10 9. अक्षरों में लिखी जाने वाली संख्याओं और उनके अंशों के बीच किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है? विवरण चिह्न निर्देशक चिह्न उद्धरण/अवतरण चिह्न योजक चिह्न Solution अक्षरों में लिखी जाने वाली संख्याओं और उनके अंशों के बीच योजक चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे – एक – तिहाई, एक – चौथाई। योजक चिह्न (-) इस चिह्न का प्रयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है– समासयुक्त पदों के मध्य, युग्म शब्दों के मध्य, विपरीतार्थक शब्दों के मध्य–माता-पिता, लाभ-हानि, छोटा-बड़ा, सुख-दु:ख इत्यादि। (ii) तुलनावाचक सा/से/सी/जैसा/जैसी से पूर्व–चाँद-सा चेहरा, तुम-जैसा मित्र, राम-सा इत्यादि। (iii) द्वित्व शब्दों में–पहले-पहले, राम-राम, पल-पल, कभी-कभी इत्यादि। 10 / 10 10. हाय! अब मैं क्या करूँ वाक्य में किस विराम चिह्न का प्रयोग होगा? योजक विराम चिह्न विस्मय सूचक चिह्न अवतरण/उद्धरण चिह्न उपर्युक्त में से कोई नहीं Solution हाय! अब मैं क्या करूँ (विस्मय सूचक चिह्न) का प्रयोग होगा। विस्मयसूचक/सम्बोधक चिह्न (!) विस्मय, आश्चर्य, हर्ष, घृणा, विषाद, भय, करुणा, शोक, प्रेम इत्यादि मनोभावों के सूचक शब्दों के पश्चात् विस्मयसूचक विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है; जैसे– वाह! आप यहाँ कैसे पधारे? हाय! बेचारा व्यर्थ में मारा गया। छोटों के प्रति सहभावनाएँ या शुभकामनाएँ व्यक्त करते समय वाक्य के अंत में इस चिह्न का प्रयोग किया जाता है; जैसे– प्रिय सुरेश!स्नाहाशीर्वाद! Your score is 0% पुनः प्रारम्भ करे आपको यह क्विज कैसी लगी ….रेटिंग दे | धन्यवाद 😍 👇👇 Send feedback फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now