REET LEVEL 1 राजस्थान के उद्योग और हस्तकलाएँ | REET 1st Level 2025 | पर्यावरण | महत्वपूर्ण प्रश्न by RPSC | December 23, 2024 Facebook फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now Report a question What’s wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /10 36 12345678910 राजस्थान के उद्योग और हस्तकलाएँ | REET 1st Level 2025 | पर्यावरण | महत्वपूर्ण प्रश्न 🔴महत्वपूर्ण निर्देश 🔴 ✅ टेस्ट शुरू करने से पहले कृपया सही जानकारी भरे | ✅ सभी प्रश्नों को आराम से पढ़कर उत्तर दे | ✅सभी प्रश्नों का उत्तर टेस्ट पूर्ण करने पर दिखाई देगा | ✅ टेस्ट पूर्ण करने पर सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से समझाया गया है | Name 1 / 10 1. राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम की स्थापना कब की गई? वर्ष 1995 वर्ष 1977 वर्ष 1961 वर्ष 1955 Solution राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम (राजसीको) की स्थापना वर्ष 1961 में की गई। ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) की स्थापना नवम्बर, 1995 में की गई। राजस्थन वित्त निगम की स्थापना वर्ष 1955 में की गई। 2 / 10 2. द हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री स्थित है- कोटा भिवाड़ी धौलपुर पाली Solution – द हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री- धौलपुर – सेमकोर ग्लास इंडस्ट्रीज– कोटा – सेण्ट गोबेन ग्लास फैक्ट्री – कहरानी (भिवाड़ी) – कैप्सन मीटर – जयपुर, पाली। 3 / 10 3. सिमको वैगन फैक्ट्री कहाँ स्थित हैं? डूँगरपुर भरतपुर पाली जयपुर Solution – सिमको वैगन फैक्ट्री – भरतपुर – फ्लोर्सपार संयंत्र – डूँगरपुर – कैप्सन मीटर – जयपुर, पाली 4 / 10 4. केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स किस जिले में स्थित है? चित्तौड़गढ़ बूँदी ब्यावर पाली Solution केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स – बूँदी द मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड -भोपाल सागर, चित्तौड़गढ़ एडवर्ड कॉटन मिल्स – ब्यावर महाराजा उम्मेद मिल्स – पाली 5 / 10 5. राजस्थान के किस जिलें में एग्रोफूड पार्क नहीं हैं ? बीकानेर श्रीगंगानगर जोधपुर कोटा Solution – एग्रोफूड पार्क 1. श्रीगंगानगर 2. जोधपुर 3. कोटा 4. अलवर -रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तिंवरी, जोधपुर में लगभग 33 हैक्टेयर भूमि पर “कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र” भी विकसित किया गया है। 6 / 10 6. थेवा कला किस जिले से संबंधित है? बीकानेर प्रतापगढ़ भीलवाड़ा जयपुर Solution ● थेवा कला प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध है। ● थेवा कला काँच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन है। इनके लिए रंगीन बेल्जियम काँच का उपयोग किया जाता है। सोने की बारीक चद्दर पर नक्काशी के साथ सूक्ष्म चित्रांकन किया जाता है। ● अलग-अलग रंगों के काँच पर सोने की चित्रकारी थेवा कला का आकर्षण है। 7 / 10 7. राजस्थान में “केमल हाईड ट्रेनिंग सेंटर” किस कला को प्रोत्साहन दे रहा हैं? मीनाकारी थेवा कला उस्ता कला ब्ल्यू पॉटरी Solution ● राजस्थान लघु उद्योग निगम उस्ता के नाम पर बीकानेर में ‘कैमल हाईड ट्रेनिंग सेंटर’ खोलकर इस कला को प्रोत्साहन दे रहा है। ऊँट की खाल से बनी कुप्पियों पर स्वर्णयुक्त दुर्लभ मीनाकारी का कलात्मक कार्य काफी आकर्षक लगता है। ● उस्ता कला के विकास में पद्मश्री से सम्मानित स्व. हिसामुद्दीन उस्ता का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्तमान में बीकानेर के मोहम्मद हनीफ उस्ता इस कला के प्रमुख कलाकार है। 8 / 10 8. बादले कहाँ के प्रसिद्ध है? जयपुर बीकानेर जोधपुर कोटा Solution ● जोधपुर के पानी भरने के बर्तन जो जिंक से निर्मित होते हैं और जिन पर कपड़े या चमड़े की परत चढ़ाई जाती है, बादले कहलाते हैं। ● जयपुर मीनाकारी के लिए प्रसिद्ध है। ● राज्य में बीकानेर उस्तां कला का प्रमुख केन्द्र है। 9 / 10 9. राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार मांगीलाल मिस्त्री का संबंध है– कठपुतली से फड़ से कावड़ से मीनाकारी से Solution ● माँगीलाल मिस्त्री कावड़ कला के प्रसिद्ध कलाकार माने जाते हैं। ● कावड़ बनाना चितौड़गढ़ जिले के बस्सी गाँव के खैरादियों का पुश्तैनी व्यवसाय है। ● कुदरतसिंह मीनाकारी के प्रसिद्ध कलाकार है। 10 / 10 10. साँझी को किसका प्रतीक माना जाता है? पार्वती लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा Solution ● साँझी दशहरे से पूर्व श्राद्ध-पक्ष में बनाई जाती है। ● साँझी को माता पार्वती का रूप मान कर अच्छे वर की कामना के लिए कन्याएँ पूजन करती है। ● पहले दिन से दसवें दिन तक एक या दो प्रतीक ही प्रतिदिन बनाए जाते हैं, किन्तु अंतिम पाँच दिन बहुत बड़े आकारों में साँझी की रचना की जाती है, जिसे संझ्या कोट कहते हैं। Your score is 0% पुनः प्रारम्भ करे आपको यह क्विज कैसी लगी ….रेटिंग दे | धन्यवाद 😍 👇👇 Send feedback फ्री टेस्ट , नोट्स और अपडेट के लिए Join करे 👇👇 Join WhatsApp Join Now Join Telegram Join Now